Taskplus referral code: 4015974🔥 earn 499 coins| Pros and cons full review
taskplus app referral code
Hi guys, taskplus app is a new online earning app launched by loftlime company. if you are searching taskplus app referral code then, this article for you.
Here I shared taskplus referral code “4015974”. Copy it and paste it in the “referral code” option and earn 499 coins in signup bonus.
And without any hassle you can earn 500 coins by Refer and Earn option.
Other than this, you can earn money through Pubscale, Spin & Earn, playtime, leaderboard and by completing simple tasks.
Taskplus app minimum withdrawal is only ₹10. In UPI and Amazon vouchers.
Taskplus app क्या है?
Taskplus ऐप, आपको task diary की सुविधा देता है। जिसकी मदद से आप अपने दैनिक कार्यों को अपनी आवश्यकताओं के अनुसार संगठित (Organized) कर सकतें हैं।
इसके साथ ही, आप taskplus ऐप में छोटे-छोटे tasks complete करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।
Taskplus app, इस ऐप में आप Spin & Earn, playtime, Pubscale, Refer & Earn और task complete करके coins कमा सकते हैं। और इन coins को आप अपने पसंदीदा रिवॉर्ड में बदल सकते हैं। जैसे – google play code, Flipkart और amazon voucher और UPI में भी अपना withdrawal ले सकते हैं।
इसमें 100 coins के बराबर ₹1 होता है।
Taskplus ऐप आपको signup bonus के तौर पर 499 coins कमाने का मौका भी देता है। इसके लिए taskplus ऐप में Signup करते समय taskplus referral code “4015974” का उपयोग करें।
Taskplus referral code कहां apply करें?
Taskplus ऐप में taskplus referral code apply करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें
Step-1: सबसे पहले taskplus ऐप को play store से download करके open करें।
Step-2: उसके बाद “login with google” पर क्लिक करके कोई एक email चुनें।
Step-3: अब आपको यहां पर taskplus referral code “4015974” डालकर continue बटन पर क्लिक करना है।
इस तरह दोस्तों आप taskplus ऐप में taskplus referral code को apply कर सकतें हैं।
Taskplus app में Refer and Earn से पैसे कैसे कमाएं?
Taskplus ऐप का referral program बहुत ही simple है। आपको बस अपना referral link और referral code शेयर करना है।
और जैसे ही कोई आपके लिंक पर क्लिक करके taskplus ऐप में Signup कर लेगा, तो वैसे भी आपको 500 coins मिल जायेंगे।
और भी जानकारी के लिए नीचे दिए गए ग्राफिक को देखें।
Taskplus app pros and cons in hindi
दोस्तों taskplus app एक नई ऐप है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं इसलिए आपको इसकेे pros and cons के बारे में जरुर जानना चाहिए
Taskplus app pros in hindi
- Lots of Tasks – इस ऐप में आपको कई सारे task मिलते हैं आपको PubScale, Adjump और home page में नीचे All offers में भी आपको कई सारे task मिलते हैं। जिन्हें पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
- Lots of earning options – इसमें आपको कमाई के भी कई सारे तरीके मिलते हैं। इसमें आपको task, spin & earn, playtime और refer and earn का भी option मिलता है।
- Easy to use interface – इसका interface भी काफ़ी अच्छा और easy to use है।
- Task diary – इसमें आप अपनी daily task भी orgnize कर सकते हैं।
- Instant withdrawal – taskplus ऐप instant payment देता है।
taskplus app cons in hindi
1. withdrawal problem – यह ऐप काफी अच्छा है लेकिन इस ऐप में जब आप पैसे withdraw करते हैं तब आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है इसमें ₹10 withdraw करने के लिए को 3 task complete करना पड़ा है। और ये 3 task आपको home page के all offers section से ही करना होगा।
अगर आप Pubscale या adJump से task complete करते हैं तो आपको task complete करने पर coins तो मिलेंगे लेकिन withdrawal में task count नहीं होगा।
और सबसे खराब बात all offers section में आपको बहुत ही कम task मिलते हैं। जिसकी वजह से 3 task complete करना काफ़ी मुश्किल हो जाता है।
taskplus app minimum redeem
Only ₹10 (1250 coins).
क्या सच में signup bonus 499 coins मिलते हैं?
जी हां, taskplus app में Signup bonus के तौर पर 499 coin मिलते हैं।
Taskplus app real or fake in hindi
Taskplus app यह एक real earning app है।